मेट्रो रेल आज के युग की जरूरत हैं। मेट्रो रेल की वजह से परिवहन व्यवस्था मे काफी प्रगति होती हैं। मेट्रो रेल की वजह से ना ट्रेफिक की समस्या होती है और ना ही परिवहन मे कोई बाधा आती हैं। मेट्रो रेल महानगरों तथा छोटे शहरों की परिवहन की जरूरत पूरा करती हैं। केंद्र सरकार की नीति के अनुसार 20 लाख से ऊपर आबादी वाले शहरों में मेट्रो रेल चलाई जाये तो पूरे भारत में मेट्रो रेल की वजह से परिवहन व्यवस्था सुधार जाएगी । मेट्रो रेल अगर सौर ऊर्जा पे चलाई जाये तो वो हरित ट्रेन कहलाएगी ।
हमारा देश उष्ण कटिबंधीय प्रदेश में आता हैं इसलिए हमारे यहाँ बारह महीने अच्छी धूप खिलती हैं इसलिए यहाँ पर सौर ऊर्जा पर ट्रेन चलाना बेहद किफ़ायतशिर रहेगा। लेकिन सौर ऊर्जा के उपकरण महंगे होने की वजह से इसे लागू करने में कठिनाईया आ रही हैं। लेकिन अगर सरकार सकारात्मक सोच रखें और इस दिशा में जल्द से जल्द पहल करें तो वो दिन दूर नहीं जब हमारे देश में भी विदेशों की तरह मेट्रो चलती हुई दिखाई देंगी। इस दिशा में नागपुर मेट्रो रेल ने शुरुआत कर दी हैं। नागपुर मेट्रो
रेल देश की पहली सौर ऊर्जा पे चलने वाली मेट्रो रेल कहलाएगी।
No comments:
Post a Comment