बदलता
सिनेमा
आज हमारे देश का सिनेमा बदल रहा हैं। इस से मेरा मतीतार्थ यह हैं के जब हमारे देश
में फिल्मों की शुरुवात हुई तब वह महा पुरुषों के ऊपर आधारित रहती थी । जैसे 1913 में आई हुई मुक फिल्म राजा
हरिश्चंद्र। यह हरिश्चंद्र राजा
के दातृत्व के ऊपर आधारीत थी । बाद के काल में कल्पनाओं पर आधारीत फिल्मे बननी
लगी। जिसमे लेखक कोई भी कल्पना भरी कहानी
लिखने लगा और डाइरेक्टर उस कल्पना को इस तरह से पेश करने लगा मानो वह सच हो। जैसे अभी कुछ सालों पहले आई फिल्म कोई
मिल गया थी जो की साइन्स फिक्शन पर आधारीत थी। लेकिन आज फिर पुरानी ही परंपरा आ रही है। जैसे अभी कुछ सालों पहले आई फिल्म नेताजी
द फोरगोटन हीरो जो की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर आधारीत थी
जिसमे नेताजी का किरदार सचिन खेडेकर ने निभाया था। 1994 में आई हुई फिल्म cWafMV
DDhu जो की
मशहूर डकैत फूलन
देवी पर आधारित थी ।
अभी हाल में ही आई हुई फिल्म बाजीराव
मस्तानी जो की बाजीराव पेशवा और मस्तानी की प्रेम प्रसंग पर आधारित
थी। अब एक नया ट्रेंड आ रहा है जो की बायोपिक
कहलाता है। मतलब किसी भी व्यक्ति विशेष पर
आधारित फिल्म। इसमे अग्रणी नाम हैं भाग
मिल्खा भाग जो की प्रसीद्ध धावपटु फ्लाइंग सीख मिल्खा सिंग के ऊपर आधारित थी। एक और फिल्म मेरी कॉम जो की
बोकसर मेरी कॉम के ऊपर आधारित थी। अब सुप्रसिद्ध
कुश्ती पटु महावीर फोगाट के ऊपर आधारित फिल्म दंगल आ रही जिसमे अभिनेता आमिर खान इस भूमिका में हैं। इस विषय पर सलमान खान की फिल्म सुल्तान
आ रही हैं। ऐसा नहीं की हैं के ऐसी फिल्मे
इसके पहले आई नहीं किन्तु कुछ सालों में यह ट्रेंड बढ़ता जा रहा हैं। चक दे इंडिया इसी कड़ी की एक
फिल्म हैं। अब चर्चा यह हैं की प्रसिद्ध
हॉकी पटु मेजर ध्यान चंद के ऊपर भी फिल्म आने वाली हैं। बहोत सालों पहले आँधी फिल्म आई
थी कहते हैं के वह फिल्म इन्दिरा गांधी के जीवन के ऊपर आधारित थी। 2016
में आई फिल्म सरबजीत
जो की सरबजीत सिंह जो भीकविंद पंजाब का रहने वाला था गलती से पाकिस्तान की बार्डर
में चला गया और उसे वहा मृत्युदण्ड दिया
गया। इसी साल आई फिल्म नीरजा
जो की एक बहादुर एयर होस्टेस नीरजा भानोट पर आधारीत थी। जिसने 359 पैसेंजर जो की पैन अंम फ्लाइट 73 में
सफर कर रहे थे। मात्र 23 साल के कम उम्र
में उसने 359 पैसेंजर को आतंकवादी से बचाने में खुद को मौत के हवाले कर द्या गयी। इस कैरक्टर को सोनम कपूर ने काफी सुंदर तरीके
से निभाया हैं। अभी हाल में अजहर नाम की
फिल्म आई थी जो की क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारीत थी जिसे
किस्सिंग स्टार इमरान हाशमि ने निभाया हैं।
डॉक्टर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस जो की एक समलेंगीक थे उनके ऊपर अलीगढ़ नाम
की फिल्म आई हैं जिसे मनोज बाजपेई ने निभाया था ।
2012 में आई इरफान खान अभिनीत फिल्म पान सिंह तोमर जो की भारतीय एथ्लीट पान
सिंह तोमर के ऊपर आधारित थी। जो के बाद
में चंबल घाटी के मशहूर डकैत बने थे। सन
2008 में आई फिल्म जोधा अकबर काफी मशहूर हुई।
राजा अकबर जो के एक मुसलमान थे और उनकी पत्नी जोधाबाई जो की एक हिन्दू थी
उनके ऊपर बनी फिल्म थी। जिसे र्हीतीक रोशन
और ऐश्वर्या राय ने बहोत ही सुंदर तरीके से निभाया था। मशहूर उद्योगपति धीरुभाई अंबानी के ऊपर आधारित
फिल्म गुरु 2007 में आई थी। जिसमे अभिषेक
बच्चन और ऐश्वर्या राय ने काम किया था। अपनी पत्नी के बीमारी के चलते जिसे गाव में
रास्ता ना होने के कारण गवाना पड़ा था उसके
जीवन पर आधारित फिल्म आई थी मांझी द माउंटेन मैन।
जिसने गाव का रास्ता बनाने के लिए पूरा पहाड़ हथोड़े से तोड़कर एक रास्ता
बनाया था । जिसकी
भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाई थी। 2011 में एक फिल्म आयी थी नो वन किल्ल्ड
जेसिका जो की मोडेल जेसिका लाल पर आधारी थी जिसकी दिल्ली के एक बार में गोली
मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी तरह की काफी फिल्मे हैं जैसे- द राइजीग –मंगल
पांडे, आने वाली फिल्म एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी (महेंद्र सिंह
धोनी), द डरटी पिक्चर (सिल्क स्मिता),रेबेलीयस फ्लावर (ओशो
रजनीश), कलर्स ऑफ प्याशन (राजा रवि वर्मा),
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, शहीद ए आजम ( भगत सिंह), वो लम्हे ( परवीन बाबी),
गांधी माय फादर (गांधीजी और उनके बड़े पुत्र के संबंध पर आधारित),
हवाईज़ादा (मशहूर साइंटिस्ट शिवकर बापुजी तलपड़े), डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर
(डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर),
मंजूनाथ ( मंजूनाथ षण्मुगम- जो की एक पैट्रोलियम कंपनी का सेल्स ऑफिसर था जिसे
ऑइल माफिया ने 2005 में ऑइल भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े होने पर मार डाला था ।
)सरदार- (सरदार वल्लभभाई पटेल), मैं खुदीराम बोस हूँ-स्वतन्त्रता में सहभागी
क्रांतिकारी खुदीराम बोस), वीर सावरकर-2001 (स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर
सावरकर), देवी अहिल्या बाई- (अहिल्याबाई होल्कर )
अब इनमे और कितने नाम जुड़ेंगे ये तो आनेवाला समय ही बताएगा। किन्तु यह बात सच हैं के हमारे फिल्म इंडस्ट्री
में नए नए प्रयोग हो रहे हैं इसके लिए सभी लोग जो की इसमे शामिल हैं वह iz”kaluh;
हैं।
ब्याण्डित