आज का
सिनेमा
आज उड़ता पंजाब
इस फिल्म के कारण हमारे देश में हो रहा हो वह नई बात नहीं हैं । इसके पहले भी ऐसी बहोत सी फिल्मे आई है जिस पर
कभी सेंसर बोर्ड ने तो कभी किसी राजनीतिक दल ने बंदी लगाने की मांग की हैं। जब
सुचित्रा सेन और संजीव कुमार अभिनीत फिल्म आँधी आई थी तो उसे
श्रीमति इन्दिरा गांधी जी के जीवन से जोड़कर बंद करने की मांग की गयी थी । प्रकाश झा की आरक्षण भी इसी के
चलते विवाद में अटक गई थी । मराठी फिल्म झेडा
(ज्येण्डा) भी इसी विवाद में अटक गयी थी ।
ऐसा नही है की इस तरह की फिल्मे जो की सामाजीक विषयों पे आधारीत थी उसे
विवाद का सामना करना नहीं पड़ा । मराठी
फिल्म सामना, सिंहासन, अभी आई
हुई सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट जिसे लोगों ने जाती धर्म के साथ
जोड़ने की कोशिश की हैं। ऐसा नहीं हैं के
फिल्मे हमेशा समाज में घटने वाली बाते ही दिखती हैं वह कभी कभी कल्पना का सहारा भी
लेती हैं। किन्तु जो फिल्म रिऐलिटि याने सच्चाई
दिखाते है उसे नकारते नहीं हैं। कुछ सालों
पहले आमिर खान की रेगिंग के उपर आधारीत फिल्म होली आई थी उसमे
रेगिंग की सच्चाई दिखाई थी । समलेंगीकता
के ऊपर मनोज बाजपई की फिल्म अलीगढ़ आई थी उसे भी विरोध हुआ था । अभी हाल में ही आई हुई हिन्दी फिल्म बाजीराव
मस्तानी को भी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
क्या ऐसे ही कला को विरोध करना कहा की समजदारी हैं। इस तरह से हर चीज़ पर बंदी लगाते गए तो फिल्मो
में क्या दिखाएंगे । कहते हैं की फिल्म
सच्चाई का आईना होता हैं । तो उस आईने में
हमने खुद को देखकर सुधार लिया तो क्या बुरा हैं।
हम अपने घर के आईने में ही देखकर खुद को सजाते सँवरते हैं ना । उसी में देखकर ही हम खुद को सही तरीके से सही
ढंग से पेश करते हैं । तो फिल्मों में
दिखाई गयी सच्चाई का सामना करने से क्यूँ कतराते हैं। उड़ता पंजाब के विषय में अब बड़े बड़े
सेलीब्रेटीयोने भी अपनी अपनी राय देने की शुरुवात की हैं। किसी ने कहा हैं के सेंसर बोर्ड का काम सिर्फ सर्टिफिकेट
देना है। बाकी फिल्म को पसंद या नापसंद करना दर्शकों का काम हैं। दूसरी तरफ कुछ लोगों
का कहना हैं की इस तरह का विवाद फिल्म को पब्लिसिटी दिलाने के लिए भी किया जाता हैं।
खैर सब का अपना अपना मत और पसंद होती हैं। यू U
सर्टिफिकेट सब फिल्म देख सकते हैं
इसलिए होता हैं, यूए U/A सर्टिफिकेट
12 साल के नीचे बच्चों के साथ उनके अभिभावक होना जरूरी हैं और ए A
सर्टिफिकेट सिर्फ 18 साल के ऊपर के
वयस्क ही इसे देख सकते हैं। अब उड़ता पंजाब
यह फिल्म ए सर्टिफिकेट के साथ पास हो गयी हैं।
सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इसे 13 कट्स करके इसे सर्टिफिकेट दिया
हैं। और साथ में यह भी कहा हैं के निर्माता
और दिगदर्शक आगे कोर्ट में भी जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment