Tuesday, 17 May 2016

GHARELU HAWAI JAHAAJ



घरेलू हवाई जहाज
       मैं घर में काम कर रहा हूँ और मुझे कही जल्दी में घर से बाहर काम से जाना है, मैं जल्दी से तैयार होकर अपनी बाइक को किक मारने गया लेकिन ये क्या मेरी बाइक तो पंक्चर है।  घर से बस स्टॉप भी बहोत दूर है और मुझे अपने गंतव्य स्थान पर जल्द से जल्द पहुँचना है किन्तु इतने कम समय में यह संभव नहीं है ऐसे समय में अगर मेरे पास खुद का प्लेन यानि हवाई जहाज होता तो कितना अच्छा होता ये हम सोच सकते है।  किन्तु अगर यह बात सच में साबित हुई तो क्या कहने, लेकिन थोड़ा रुकिए यह अब सिर्फ सोचने वाली बात नहीं रही।  इसे साकार करने मे हमारे वैज्ञानिक लगे हुए है और यह बात जल्द ही कल्पना न होते हुए सच में साबित होने वाली है। जर्मनी के न्यूनिक विज्ञापीठ से डिग्री लिए हुए चार व्यक्तियों ने एक कंपनी स्थापित की हुई हैं।  इनके अनुसार अपने घर के दीवार को लगे हुए इलेक्ट्रिक सॉकेट के द्वारा करंट लेके दो आसनी हवाई जहाज घर के बाग में भी उतारा जा सकता हैं।  इस तरह का हवाई जहाज जर्मनी में तैयार हो रहा हैं।  नए से शुरू हुई जर्मन कंपनी दुनिया का पहला सबसे हल्का, पर्सनल , सीधा ऊपर उड्नेवाला, उतरनेवाला और पर्यावरण पूरक हवाई जहाज बना रहा हैं।
       दो व्यक्ति बैठ सके इस तरह का यह इलैक्ट्रिक हवाई जहाज होगा तथा इसके पंख नली के आकार के होने के कारण यह बहोत सीधा तथा आवाजरहित होगा।  यह हेलिकोप्टर की तुलना में सुरक्षीत होगा।  हर रोज उपयोग में ला सके ऐसा हवाई जहाज होगा ऐसा कंपनी का कहना हैं।  कंपनी के अनुसार वह इस तरह से उसे बनाएँगे की उसे हवाई अड्डे पर ज्यादा महेंगी तथा जटिल सुविधायों की जरूरत नहीं पड़ेगी।  ऐसा लिलुम कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनियल वेग्यांड का कहना हैं।  इनके अनुसार प्रदूषण तथा आवाज कम करने हेतु वह इलेक्ट्रिक इंजीन्स लगाने वाले हैं।  इसका उपयोग गावों से लेकर शहरों तक होने वाला हैं।  इसके अनुसार इस तरह के बननेवाले हवाई जहाज के आधे फीसदी आकार के हवाई जहाज के नमूनों की पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर परीक्षा ली जा रही हैं।  आनेवाले दिनों में  पूर्ण आकार के तथा चालकविरहित हवाई जहाज जल्दी ही तैयार होंगे ऐसा सूत्रों का कहना हैं।  इसकी उड़ने की क्षमता 500 किलोमीटर की रहेगी तथा यह 2018 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।  इसका नियंत्रण फ्लाय बाय वायर तथा टच स्क्रीन से होगा।  इसे हम अपने घर के दीवार को लगे हुए इलेक्ट्रिक सॉकेट से चार्ज कर सकते है।  मतलब वह दिन दूर नहीं जब अमीरों के घर मे महेंगी कार की जगह हवाई जहाज दिखने लगेंगे।  और अगर यह बात सही साबित हुई तो रोड की तरह ऊपर गगन में भी ट्रेफिक बढ़ेगा ।  हा लेकिन यह बात हमारे लिए वरदान साबित होगी यह सच हैं। 

No comments:

Post a Comment