Monday, 16 May 2016

yojnaaye



आज हमारे देश में कितनी ही ऐसी योजनाएँ है जिसके बारे में लोगोंकों पता ही नहीं हैं।  आज सरकार ने इतनी योजनाएँ बनाई है के जिसे अगर अमल करने वाली सिस्टम ने सही तरीके से लागू किया तो और वो योजनाएँ समाज के आखरी तबके तक पहुंचेगी तो सही तरीके से देश के बल्कि गरीब से गरीब व्यक्ति का विकास होगा।  योजनाएँ जैसे की पेंशन योजना, मुफ्त मे एलपीजी सिलिंडर का कनैक्शन बांटना।  अगर ये सभी योजनाएँ सही  तरीके से लोगों तक पहुंचे तो इस देश में रामराज आएगा ऐसा मानने में कोई हर्ज़ नहीं। सरकार ने दो साल में काफी योजनाए शुरू की है जिसका सीधा फायदा देश की जनता को हो रहा है।  संसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधान मंत्री ग्राम सिंचाई योजना, प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधान मंत्री जन औषधि योजना, मेक इन इंडिया,  स्वछ भारत अभियान, किसान विकास पत्र, सॉइल हैल्थ कार्ड स्कीम, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मिशन इंद्रधनुष, दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना, पंडित दिन दयाल श्रमेव जाते योजना, अटल मिशन फॉर रेजुवेंशन अँड उरबान ट्रांसफोरमेशन , पिलिग्रेमेज रेजुवेंशन अँड स्पिरिचुयल औग्मेंटेशन योजना हृदय योजना, उड़ान स्कीम, नेशनल बाल स्वछता मिशन, वन रैंक वन पेंशन, स्मार्ट सिटि मिशन, गोल्ड मोंटाइजेश स्कीम, स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया, डिजिलोकर, इंटीग्रटेड पावर डेव्लपमेंट स्कीम, अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, ग्रामीण स्वरोजगार योजना, प्रधान मंत्री जन धन योजना, प्रधान मंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, शामा प्रसाद मुखर्जी रूबेर्ण मिशन सागरमाला प्रोजेक्ट, प्रकाशपथ-वे टु लाइट , उज्वल डिस्कोम एशुरेंस योजना विकल्प स्कीम, राष्ट्रिय गोकुल मिशन, पहल डाइरैक्ट बेनेफिट्स ट्रान्सफर फॉर एलपीजी (DBTC) कंजूमेर्स स्कीम, नेशनल इन्स्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफोरमेशन इंडिया – नीति आयोग, प्रधान मंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, नमामि गंगे प्रोजेक्ट, सेतु भारतम प्रोजेक्ट, रियल इस्टेट बिल, आधार बिल, क्लीन माई कोच, राष्ट्रिय ग्राम स्वराज अभियान-proposed, प्रधान मंत्री उज्वला योजना,
       इतनी सारी योजनाएँ सरकार ने दो साल में शुरू की है अगर यह योजनाएँ पूरी ताकत और ईमानदारी से लागू की जाए और समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति को इसका फायदा मिले तो वह दिन दूर नहीं जब हर आदमी शान से और गर्व से कहेगा मेरा भारत महान। जय हिन्द।

No comments:

Post a Comment